Muhavare In Hindi | हिंदी मुहावरों का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग

जैसा कि आप सबको पता है कि लोकप्रिय मुहावरे भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय रहता है। ये Muhavare In Hindi आपकी IBPS PO, RBI,SSC CGL, SSC CHSL, Clerk, UPSC आगामी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सक्ते है। यहां पर हम आपको समय समय पर हिंदी मुहावरों का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग की तैयारी कराते रहते हैं।

Muhavare In Hindi

Hindi Muhavare एक ऐसा विषय है जो हर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा जाता है। इस साइट पर आकर आप अपने Muhavare In Hindi की तैयारी को बढ़ा सकते हैं।

Muhavare In Hindi | hindi muhavare

1. मुहावरा – अक्ल पर पत्थर पड़ना
इस मुहावरे का अर्थ – (कुछ समझ में न आना)
वाक्य प्रयोग – मेरी अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं, कुछ समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूँ।
2. मुहावरा – अपना सा मुँह लेकर रह जाना
इस मुहावरे का अर्थ – (लज्जित होना)
वाक्य प्रयोग – विजय परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर अपना–सा मुँह लेकर रह गया।
3. मुहावरा – अन्धे की लकड़ी
इस मुहावरे का अर्थ – (एक मात्र सहारा)
वाक्य प्रयोग – राकेश अपने माँ–बाप के लिए अन्धे की लकड़ी के समान है।
4. मुहावरा – अपने मुँह मियाँ मिठू बनना
इस मुहावरे का अर्थ – (आत्मप्रशंसा करना) .
वाक्य प्रयोग – राजू अपने मुँह मियाँ मिठू बनता रहता है।
5. मुहावरा – अक्ल के घोड़े दौड़ाना
इस मुहावरे का अर्थ – (केवल कल्पनाएँ करते रहना)
वाक्य प्रयोग – सफलता अक्ल के घोड़े दौड़ाने से नहीं, अपितु परिश्रम से प्राप्त होती है।
6. मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना
इस मुहावरे का अर्थ – (स्वार्थ सिद्ध करना)
वाक्य प्रयोग – आजकल के नेता सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं।
7. मुहावरा – अंगारों पर पैर रखना
इस मुहावरे का अर्थ – (स्वयं को खतरे में डालना)
वाक्य प्रयोग – व्यवस्था के खिलाफ लड़ना अंगारों पर पैर रखना है।
8. मुहावरा – अँधेरे घर का उजाला
इस मुहावरे का अर्थ – (इकलौता बेटा)
वाक्य प्रयोग – मयंक अँधेरे घर का उजाला है।
9. मुहावरा – अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना
इस मुहावरे का अर्थ – (मूर्खतापूर्ण कार्य करना)
वाक्य प्रयोग – तुम हमेशा अक्ल के पीछे लट्ठ लिए क्यों फिरते हो, कुछ समझ–बूझकर काम किया करो।
10. मुहावरा – अंगूठी का नगीना
इस मुहावरे का अर्थ – (सजीला और सुन्दर)
वाक्य प्रयोग – विनय कम्पनी की अंगूठी का नगीना है।
11. मुहावरा – अंगारे बरसना
इस मुहावरे का अर्थ – (कड़ी धूप होना)
वाक्य प्रयोग – जून के महीने में अंगारे बरस रहे थे और रिक्शा वाला पसीने से लथपथ था।
12. मुहावरा – अरमान निकालना
इस मुहावरे का अर्थ – (इच्छाएँ पूरी करना)।
वाक्य प्रयोग – बेरोज़गार लोग नौकरी मिलने पर अरमान निकालने की सोचते हैं।
13. मुहावरा – अंग–अंग ढीला होना
इस मुहावरे का अर्थ – (बहुत थक जाना)
वाक्य प्रयोग – सारा दिन काम करते करते, आज अंग–अंग ढीला हो गया है।
14. मुहावरा – अंगूर खट्टे होना
इस मुहावरे का अर्थ – (अप्राप्त वस्तु की उपेक्षा करना)
वाक्य प्रयोग – अजय, “सिविल सेवकों को नेताओं की चापलूसी करनी पड़ती है” कहकर, अंगूर खट्टे वाली बात कर रहा है, क्योंकि वह परिश्रम के बावजूद नहीं चुना गया।
15. मुहावरा – अक्ल का अंधा/अक्ल का दुश्मन होना
इस मुहावरे का अर्थ – (महामूर्ख होना।)
वाक्य प्रयोग – राजू से साथ देने की आशा मत रखना, वह तो अक्ल का अंधा है।
16. मुहावरा – अन्न न लगना
इस मुहावरे का अर्थ – (खाकर–पीकर भी मोटा न होना)
वाक्य प्रयोग – अभय अच्छे से अच्छा खाता है, लेकिन उसे अन्न नहीं लगता।
17. मुहावरा – अंग टूटना
इस मुहावरे का अर्थ – (थकावट से शरीर में दर्द होना)
वाक्य प्रयोग – दिन भर काम करा अब तो अंग टूट रहे हैं।
18. मुहावरा – अक्ल खर्च करना
इस मुहावरे का अर्थ – (समझ को काम में लाना)
वाक्य प्रयोग – इस समस्या को हल करने में थोड़ी अक्ल खर्च करनी पड़ेगी।

Muhavare In Hindi

हिंदी मुहावरों का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग

19. मुहावरा – अंगूठे पर मारना
इस मुहावरे का अर्थ – (परवाह न करना)
वाक्य प्रयोग – तुम अजीब व्यक्ति हो, सभी की सलाह को अंगूठे पर मार देते हो।
20. मुहावरा – अन्दर होना
इस मुहावरे का अर्थ – (जेल में बन्द होना)
वाक्य प्रयोग – मायावती के राज में शहर के अधिकतर गुण्डे अन्दर हो गए।
21. मुहावरा – अंधेर नगरी
इस मुहावरे का अर्थ – जहाँ धांधली हो/वह स्थान जहाँ कोई नियम व्यवस्था न हो।
वाक्य प्रयोग – पूँजीवादी व्यवस्था ‘अंधेर नगरी’ बनकर रह गई है।
22. मुहावरा – अंन्धे के हाथ बटेर लगना
इस मुहावरे का अर्थ – (अनायास ही मिलना)
वाक्य प्रयोग – राजेश हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आया, उसके लिए तो अन्धे के हाथ बटेर लग गई।
23. मुहावरा – अन्धाधुन्ध लुटाना
इस मुहावरे का अर्थ – (बहुत अपव्यय करना)
वाक्य प्रयोग – उद्योगपतियों और बड़े व्यापारियों की बीवियाँ अन्धाधुन्ध पैसा लुटाती हैं।
24. मुहावरा – अधर में लटकना या झूलना
इस मुहावरे का अर्थ – (दुविधा में पड़ा रह जाना)
वाक्य प्रयोग – कल्याण सिंह भाजपा में पुन: शामिल होंगे यह फैसला बहुत दिन तक अधर में लटका रहा।
25. मुहावरा – अक्ल चरने जाना
इस मुहावरे का अर्थ – (बुद्धिमत्ता गायब हो जाना)
वाक्य प्रयोग – तुमने साठ साल के बूढ़े से 18 वर्ष की लड़की का विवाह कर दिया, लगता है तुम्हारी अक्ल चरने गई थी।
26. मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना
इस मुहावरे का अर्थ – (अलग–थलग रहना, किसी की न मानना)
वाक्य प्रयोग – सुनीता की पड़ोसनों ने उसको अपने पास न बैठता देखकर कहा, “सुनीता तो अपनी खिचड़ी अलग पकाती है, यह चार औरतों में नहीं बैठती।”
27. मुहावरा – अठखेलियाँ सूझना
इस मुहावरे का अर्थ – (हँसी दिल्लगी करना)
वाक्य प्रयोग – मेरे चोट लगी हुई है, उसमें दर्द हो रहा है और तुम्हें अठखेलियाँ सूझ रही हैं।
28. मुहावरा – अड्डे पर चहकना
इस मुहावरे का अर्थ – (अपने घर पर रौब दिखाना)
वाक्य प्रयोग – अड्डे पर चहकते फिरते हो, बाहर निकलो तो तुम्हें देखा जाए।
29. मुहावरा – अपनी हाँकना
इस मुहावरे का अर्थ – (आत्म श्लाघा करना)
वाक्य प्रयोग – विवेक तुम हमारी भी सुनोगे या अपनी ही हाँकते रहोगे।
30. मुहावरा – अंग लगाना
इस मुहावरे का अर्थ – (आलिंगन करना)
वाक्य प्रयोग – प्रेमिका को बहुत समय पश्चात् देखकर रवि ने उसे अंग लगा लिया।
31. मुहावरा – अन्न का टन्न करना
इस मुहावरे का अर्थ – (बनी चीज को बिगाड़ देना)
वाक्य प्रयोग – अभी–अभी हुए प्लास्टर पर तुमने पानी डालकर अन्न का टन्न कर दिया।
32. मुहावरा – अल्लाह मियाँ की गाय
इस मुहावरे का अर्थ – (सरल प्रकृति वाला)
वाक्य प्रयोग – रामकुमार तो अल्लाह मियाँ की गाय है।
33. मुहावरा – अड़ियल टटू
इस मुहावरे का अर्थ – (जिद्दी)
वाक्य प्रयोग – आज के युग में अड़ियल टटू पीछे रह जाते हैं।
34. मुहावरा – अंकुश न मानना
इस मुहावरे का अर्थ – (न डरना)
वाक्य प्रयोग – युवा पीढ़ी किसी का अंकुश मानने को तैयार नहीं है।
35. मुहावरा – अंकुश लगाना
इस मुहावरे का अर्थ – (पाबन्दी या रोक लगाना)
वाक्य प्रयोग – राजेश खर्चीला लड़का था। अब उसके पिता ने उसका जेब खर्च बन्द करके उसकी फ़िजूलखर्ची पर अंकुश लगा दिया है।
36. मुहावरा – अन्न–जल बदा होना
इस मुहावरे का अर्थ – (कहीं का जाना और रहना अनिवार्य हो जाना)
वाक्य प्रयोग – हमारा अन्न–जल तो मेरठ में बदा है।
37. मुहावरा – अंगूठा दिखाना
इस मुहावरे का अर्थ – (इनकार करना)
वाक्य प्रयोग – आज हम हरीश के घर ₹10 माँगने गए, तो उसने अँगूठा दिखा दिया।
38. मुहावरा – अक्ल के अन्धे
इस मुहावरे का अर्थ – (मूर्ख, बुद्धिहीन)
वाक्य प्रयोग – “सुधीर साइन्स (साइड) के विषयों में अच्छी पढ़ाई कर रहा था, मगर उस अक्ल के अन्धे ने इतनी अच्छी साइड क्यों बदल दी ?” सुधीर के एक मित्र ने उसके बड़े भाई से पूछा।
39. मुहावरा – अन्धा बनाना
इस मुहावरे का अर्थ – (मूर्ख बनाकर धोखा देना)
वाक्य प्रयोग – अपने गुरु को अन्धा बनाना सरल कार्य नहीं है, इसलिए मुझसे ऐसी बात मत करो।
40. मुहावरा – अधर काटना
इस मुहावरे का अर्थ – (बेबसी का भाव प्रकट करना)
वाक्य प्रयोग – पुलिस द्वारा बेटे की पिटाई करते देख पिता ने अपने अधर काट लिए।
41. मुहावरा – अन्धे के आगे रोना
इस मुहावरे का अर्थ – (व्यर्थ प्रयत्न करना)
वाक्य प्रयोग – अन्धविश्वासी अज्ञानी जनता के मध्य मार्क्सवाद की बात करना अन्धे के आगे रोना है।
42. मुहावरा – अरण्य रोदन
इस मुहावरे का अर्थ – (व्यर्थ प्रयास)
वाक्य प्रयोग – कंजूस व्यक्ति से धन की याचना करना अरण्य रोदन है।
43. मुहावरा – अंगारे उगलना
इस मुहावरे का अर्थ – (क्रोध में लाल–पीला होना)
वाक्य प्रयोग – अभिमन्यु की मृत्यु से आहत अर्जुन कौरवों पर अंगारे उगलने लगा।
44. मुहावरा – अपनी खाल में मस्त रहना
इस मुहावरे का अर्थ – (अपनी दशा से सन्तुष्ट रहना)
वाक्य प्रयोग – संजय 4000 रुपए कमाकर अपनी खाल में मस्त रहता है।
45. मुहावरा – अंटी मारना
इस मुहावरे का अर्थ – (कम तौलना)
वाक्य प्रयोग – बहुत से पंसारी अंटी मारने से बाज नहीं आते।
46. मुहावरा – अलबी–तलबी धरी रह जाना
इस मुहावरे का अर्थ – (निष्प्रभावी होना)
वाक्य प्रयोग – बहुत ज्यादा परेशान करोगी तो तुम्हारे घर शिकायत कर दूंगा। सारी अलबी–तलबी धरी रह जाएगी।
47. मुहावरा – अलबी–तलबी धरी रह जाना
इस मुहावरे का अर्थ – (निष्प्रभावी होना)
वाक्य प्रयोग – बहुत ज्यादा परेशान करोगी तो तुम्हारे घर शिकायत कर दूंगा। सारी अलबी–तलबी धरी रह जाएगी।
48. मुहावरा – अंग न समाना
इस मुहावरे का अर्थ – (अत्यन्त प्रसन्न होना)
वाक्य प्रयोग – सिविल सेवा में चयन से अनुराग अंग नहीं समा रहा है।
49. मुहावरा – अर्श से फर्श तक
इस मुहावरे का अर्थ – (आकाश से भूमि तक)
वाक्य प्रयोग – भ्रष्टाचार में लिप्त बाबूजी बड़ी शेखी बघारते थे, एक मामले में निलंबित होने पर वे अर्श से फर्श पर आ गए।
50. मुहावरा – अन्न–जल उठना
इस मुहावरे का अर्थ – (प्रस्थान करना, एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाना)
वाक्य प्रयोग – रिटायर होने पर प्रोफेसर साहब ने कहा, “लगता है बच्चों, अब तो यहाँ से हमारा अन्न–जल उठ ही गया है। हमें अपने गाँव जाना पड़ेगा।”
51. मुहावरा – अंतड़ियों में बल पड़ना
इस मुहावरे का अर्थ – (संकट में पड़ना)
वाक्य प्रयोग – अपने दोस्त को चोरों से बचाने के चक्कर में, मैं ही पकड़ा गया और मेरी ही अंतड़ियों में बल पड़ गए।
आ से शुरू होने वाले मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
52. मुहावरा – आँखों में धूल झोंकना
इस मुहावरे का अर्थ – (धोखा देना)
वाक्य प्रयोग – कुछ डकैत पुलिस की आँखों में धूल झोंककर मुठभेड़ से बचकर निकल गए।
53. मुहावरा – आकाश–पाताल एक करना
इस मुहावरे का अर्थ – (कठिन परिश्रम करना)
वाक्य प्रयोग – मैं व्यवस्था को बदलने के लिए आकाश–पाताल एक कर दूंगा।
54. मुहावरा – आग पर तेल छिड़कना
इस मुहावरे का अर्थ– (और भड़काना)
वाक्य प्रयोग – बहुत से लोग सुलह सफ़ाई करने के बजाय आग पर तेल छिड़कने में प्रवीण होते हैं।
55. मुहावरा – आँखों का तारा
इस मुहावरे का अर्थ– (अत्यन्त प्रिय)
वाक्य प्रयोग – इकलौता बेटा अपने माँ–बाप की आँखों का तारा होता है।
56. मुहावरा – आँख का उजाला
इस मुहावरे का अर्थ– (अति प्रिय व्यक्ति)
वाक्य प्रयोग – राज अपने माता–पिता की आँखों का उजाला है।
57. मुहावरा – आँखें फाड़कर देखना
इस मुहावरे का अर्थ– (आश्चर्य से देखना)
वाक्य प्रयोग – ऐसे आँखें फाड़कर क्या देख रही हो, पहली बार मिली हो क्या?
58. मुहावरा – आँखें फेरना
इस मुहावरे का अर्थ– (उपेक्षा करना)
वाक्य प्रयोग – जैसे ही मेरी उच्च पद प्राप्त करने की सम्भावनाएँ क्षीण हुईं, सबने मुझसे आँखें फेर ली।
59. मुहावरा – आँखों का पानी ढलना
इस मुहावरे का अर्थ– (निर्लज्ज होना)
वाक्य प्रयोग – अब तो तुम किसी की नहीं सुनते, लगता है, तुम्हारी आँखों का पानी ढल गया है।
60. मुहावरा – आग पर पानी डालना
इस मुहावरे का अर्थ– (झगड़ा मिटाना)
वाक्य प्रयोग – भारत व पाक आपसी समझबूझ से आग पर पानी डाल रहे हैं।
61. मुहावरा – आड़े हाथों लेना
इस मुहावरे का अर्थ– (खरी–खोटी सुनाना)
वाक्य प्रयोग – वीरेन्द्र ने सुरेश को आड़े हाथों लिया।
62. मुहावरा – आँख निकलना
इस मुहावरे का अर्थ – (विस्मय होना)
वाक्य प्रयोग – अपने खेत में छिपा खजाना देखकर गोधन की आँख निकल आई।
63. मुहावरा – आपे से बाहर होना
इस मुहावरे का अर्थ– (क्रोध से अपने वश में न रहना)
वाक्य प्रयोग – फ़िरोज़ खिलजी ने आपे से बाहर होकर फ़कीर को मरवा दिया।
64. मुहावरा – आकाश में उड़ना
इस मुहावरे का अर्थ– (कल्पना क्षेत्र में घूमना)
वाक्य प्रयोग – बिना धन के कोई व्यापार करना आकाश में उड़ना है।
65. मुहावरा – आसमान टूटना
इस मुहावरे का अर्थ– (विपत्ति आना)
वाक्य प्रयोग – भाई और भतीजे की हत्या का समाचार सुनकर, मुख्यमन्त्री जी पर आसमान टूट पड़ा।
66. मुहावरा – आसमान सिर पर उठाना
इस मुहावरे का अर्थ– (उपद्रव मचाना)
वाक्य प्रयोग – शिक्षक की अनुपस्थिति में छात्रों ने आसमान सिर पर उठा लिया।
67. मुहावरा – आँख में खटकना
इस मुहावरे का अर्थ– (बुरा लगना)
वाक्य प्रयोग – स्पष्टवादी व्यक्ति अधिकतर लोगों की आँखों में खटकता है।
68. मुहावरा – आँखों पर परदा पड़ना
इस मुहावरे का अर्थ– (धोखा होना)
वाक्य प्रयोग – शर्मा जी ने सच्चाई बताकर, मेरी आँखों से परदा हटा दिया।
69. मुहावरा – आँखें ठण्डी करना
इस मुहावरे का अर्थ– (प्रिय–वस्तु को देखकर सुख प्राप्त करना)
वाक्य प्रयोग – पोते को वर्षों बाद देखकर बाबा की आँखें ठण्डी हो गईं।
70. मुहावरा – आँख खिल उठना
इस मुहावरे का अर्थ– (प्रसन्न हो जाना)
वाक्य प्रयोग – पिता जी ने जैसे ही अपने छोटे से बच्चे को देखा, वैसे ही उनकी आँख खिल उठी।
71. मुहावरा – आँखों में खून उतरना
इस मुहावरे का अर्थ– (अत्यधिक क्रोधित होना)
वाक्य प्रयोग – आतंकवादियों की हरकत देखकर पुलिस आयुक्त की आँखों में खून उतर आया था।
72. मुहावरा – आँखें तरेरना
इस मुहावरे का अर्थ– (क्रोध से देखना)
वाक्य प्रयोग – पैसे न हो तो पत्नी भी आँखें तरेरती है।
73. मुहावरा – आगा पीछा करना
इस मुहावरे का अर्थ– (हिचकिचाना)
वाक्य प्रयोग – सेठ जी किसी शुभ कार्य हेतु चन्दा देने के लिए आगा पीछा कर रहे हैं।
74. मुहावरा – आँखों में धूल डालना
इस मुहावरे का अर्थ– (धोखा देना)
वाक्य प्रयोग – सुभाषचन्द्र बोस अंग्रेज़ों की आँखों में धूल डालकर, अपने आवास से निकलकर विदेश पहुँच गए।
75. मुहावरा – आग–पानी साथ रखना
इस मुहावरे का अर्थ– (असम्भव कार्य करना)
वाक्य प्रयोग – अहिंसा द्वारा भारत में क्रान्ति लाकर गाँधीजी ने आग–पानी साथ रख दिया।
76. मुहावरा – आँखें चार करना
इस मुहावरे का अर्थ– (आमना–सामना करना)
वाक्य प्रयोग – एक दिन अचानक केशव से आँखें चार हुईं और मित्रता हो गई।
77. मुहावरा – आँख चुराना
इस मुहावरे का अर्थ– (कतराना)
वाक्य प्रयोग – जब से विजय ने अजय से उधार लिया है, वह आँख चुराने लगा है।
78. मुहावरा – आँख मैली करना
इस मुहावरे का अर्थ – (दिखावे के लिए रोना/बुरी नजर से देखना)
वाक्य प्रयोग – अरुण ने अपने घनिष्ठ मित्र की मृत्यु पर भी केवल अपनी आँखें ही मैली की।
79. मुहावरा – आगे का पैर पीछे पड़ना
इस मुहावरे का अर्थ– (विपरीत गति या दशा में पड़ना)
वाक्य प्रयोग – सुरेश के दिन अभी अच्छे नहीं हैं, अब भी आगे का पैर पीछे पड़ रहा है।
80. मुहावरा – आँखों पर चर्बी चढ़ना
इस मुहावरे का अर्थ– (अहंकार से ध्यान तक न देना)
वाक्य प्रयोग – पैसे वाले हो गए हो, अब क्यों पहचानोगे, आँखों पर चर्बी चढ़ गई है ना।
81. मुहावरा – आँख में घर करना
इस मुहावरे का अर्थ– (हृदय में बसना)
वाक्य प्रयोग – विभा की छवि राज की आँखों में घर कर गई।
82. मुहावरा – आसमान से तारे तोड़ना
इस मुहावरे का अर्थ– (असम्भव काम करना)
वाक्य प्रयोग – अपनी सामर्थ्य समझे बिना ईश्वर को चुनौती देकर तुम आकाश से तारे तोड़ना चाहते हो?
83. मुहावरा – आँख भरकर देखना
इस मुहावरे का अर्थ– (इच्छा भर देखना)
वाक्य प्रयोग – जी चाहता है तुम्हें आँख भरकर देख लूँ, फिर न जाने कब मिलें।
84. मुहावरा – आकाश–कुसुम होना
इस मुहावरे का अर्थ – (दुर्लभ होना)
वाक्य प्रयोग – किसी सामान्य व्यक्ति के लिए विधायक का पद आकाश–कुसुम हो गया
85. मुहावरा – आटे दाल की फ़िक्र होना
इस मुहावरे का अर्थ– (जीविका की चिन्ता होना)
वाक्य प्रयोग – पढ़ाई समाप्त होते ही तुम्हें आटे दाल की फ़िक्र होने लगी है।
86. मुहावरा – आग बबूला होना
इस मुहावरे का अर्थ– (अत्यधिक क्रोधित होना)
वाक्य प्रयोग – कई बार मना करने पर भी जब दिनेश नहीं माना, तो उसके चाचा जी उस पर आग बबूला हो उठे।
87. मुहावरा – आँख लगाना
इस मुहावरे का अर्थ– (बुरी अथवा लालचभरी दृष्टि से देखना)
वाक्य प्रयोग – चीन अब भी भारत की सीमाओं पर आँख लगाये हुए हैं।
88. मुहावरा – आवाज़ उठाना
इस मुहावरे का अर्थ– (विरोध में कहना)
वाक्य प्रयोग – वर्तमान व्यवस्था के विरोध में मीडिया में आवाज़ उठने लगी है।
89. मुहावरा – आकाश से बातें करना
इस मुहावरे का अर्थ– (काफी ऊँचा होना)
वाक्य प्रयोग – दिल्ली में आकाश से बातें करती बहुत–सी इमारतें हैं।
90. मुहावरा – आटे दाल का भाव मालूम होना
इस मुहावरे का अर्थ– (वास्तविकता का पता चलना)
वाक्य प्रयोग – अभी माँ–बाप की कमाई पर मौज कर लो, खुद कमाओगे तो आटे दाल का भाव मालूम हो जाएगा।
91. मुहावरा – आँखों से गिरना
इस मुहावरे का अर्थ– (आदर भाव घट जाना)
वाक्य प्रयोग – जनता की निगाहों से अधिकतर नेता गिर गए हैं।
92. मुहावरा – आँख मारना
इस मुहावरे का अर्थ– (इशारा करना)
वाक्य प्रयोग – रमेश ने सुरेश को कल रात वाली बात न बताने के लिए आँख मारी।
93. मुहावरा – आव देखा न ताव
इस मुहावरे का अर्थ– (बिना सोचे–विचारे)
वाक्य प्रयोग – शिक्षक ने आव देखा न ताव और छात्र को पीटना शुरू कर दिया।
94. मुहावरा – आँख लगना
इस मुहावरे का अर्थ– (झपकी आना)
वाक्य प्रयोग – रात एक बजे तक कार्य किया, फिर आँख लग गई।
95. मुहावरा – आँख बिछाना
इस मुहावरे का अर्थ– (स्वागत, सम्मान करना)
वाक्य प्रयोग – रामचन्द्र जी की अयोध्या वापसी पर अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत में आँखें बिछा दीं।
96. मुहावरा – आँख का काँटा
इस मुहावरे का अर्थ– (बुरा होना)
वाक्य प्रयोग – मनोज मुझे अपनी आँख का काँटा समझता है, जबकि मैंने कभी उसका बुरा नहीं किया।
97. मुहावरा – आधी जान सूखना
इस मुहावरे का अर्थ– (अत्यन्त भय लगना)
वाक्य प्रयोग – घर में चोरों को देखकर लालाजी की आधी जान सूख गई।
98. मुहावरा – आँखें दिखाना
इस मुहावरे का अर्थ– (डराने–धमकाने के लिए रोष भरी दृष्टि से देखना)
वाक्य प्रयोग – रामपाल ने अपने ढीठ बेटे को जब तक आँखें न दिखायीं, तब तक उसने उनका कहना नहीं माना।
99. मुहावरा – आँखें मूंदना
इस मुहावरे का अर्थ– (मर जाना)
वाक्य प्रयोग – आजकल तो बाप के आँखें मूंदते ही बेटे जायदाद का बँटवारा कर लेते हैं।
100. मुहावरा – आसन डोलना
इस मुहावरे का अर्थ– (विचलित होना)
वाक्य प्रयोग – विश्वामित्र की तपस्या से इन्द्र का आसन डोल गया।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा पूछे गए Muhavare In Hindi आपके लिए आगामी परीक्षा के लिए बहुत लाभकारी होंगे अत: हम आपसे आशा करते हैं कि आप साइट पर बने रहे

Leave a Comment